नये केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड रामराज भगत को आसनसोल में किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशियसन के नये केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड रामराज भगत को आसनसोल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशियसन का केन्द्रीय द्विवार्षिक अधिवेधान 17 से 18 तक बिहार के पटना में सम्मपन्न हुआ। जिसमें कामरेड रामराज भगत को केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया। शनिवार को वे डाउन पूर्वा एक्सप्रेस दिल्ली से आसनसोल पहुंचे तो यहाँ के लोको रनिंग कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं उनके केन्द्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी रनिंग कर्मचारियों ने अपना खुशी व्यक्त किया। मौके पर कामरेड बीके सन्याल, अमरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, गोपाल प्रसाद, राजू तिवारी, राजू कुमार सिंह, चुनचुन साव, रमेश कुमार सिंह, एसके प्रसाद इत्यादि तमाम साथी अस्थित रहे।