हर्षोल्लास से मना भादो महोत्सव
आसनसोल । आसनसोल शहर के राहा लेन के केदारनाथ मुखर्जी लेन स्थित राणीसती दादी मंदिर में भादो महोत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से भादो महोत्सव को लेकर दादीजी का नयनाभिराम एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया। मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक धार्मिक अनुष्ठान व मंगलपाठ में शामिल होकर सती दादी से सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मौके पर पूजा-अर्चना,
अखंड ज्योत के साथ पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। इसके बाद छपन्न भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उसके बाद दोपहर में नारायणी महिला शक्ति समिति की ओर से मंगलपाठ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष भंडारा का आयोजन को रद्द कर दिया गया। इस मौके पर सियाराम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुरेन जालान, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पिंकू तुलसियान, सुदेश अग्रवाल, किट्टू खेमानी, शशि अग्रवाल, मीरा खेमानी, कविता भोजगरिया, मंजू शर्मा, पुष्पा मखरिया, अनु अग्रवाल, लता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।