अभिषेक ने 25 तो मुकुल राय ने 24 भाजपा विधायकों के संपर्क में होने का किया दावा
कोलकाता । विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में मुकुल राय समेत भाजपा के चार विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर सबसे पहले तृणमूल में शामिल हुए मुकुल राय ने दावा किया है कि भाजपा के 24 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई विधायक विधायक तृणमूल में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले 24 विधायक उनके संपर्क में हैं। मुकुल ने कहा कि ऐसे विधायकों और नेताओं की लंबी कतार है जो तृणमूल में शामिल होना चाहते हैं। इससे पहले तृणमूल महासचिव व सांसद तथा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोमवार रात दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय(ई़डी) के नौ घंटे पूछताछ के बाद बाहर निकल कर दावा किया कि भाजपा के 25 विधायक उन लोगों के संपर्क में हैं।