अपने खिलाफ लगने वाले घोटाले के आरोपों को अंडाल ब्लाक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कालोबरन मंडल ने बताया बेबुनियाद
अंडाल । अंडाल ब्लाक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कालोबरन मंडल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधिय करते हुए अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। विदित हो कि मंगलवार रात अंडाल के विभिन्न इलाकों में एक लिफलेट फेंका गया था जिसके जरिए कालोबरन मंडल पर यह आरोप लगाया गया है कि 2013-2018 तक अंडाल पंचायत समिति का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कोयला, बालू आदि मामलों में 72 लाख रुपये का घोटाला किया है। कालोबरन मंडल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि 2021 के कठिन विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने टीएमसी में रहते हुए भी टीएमसी के खिलाफ काम किया था। उनको उन्होंने पार्टी के सामने चिह्नित कर दिया था। कालोबरन ने कहा कि अब यही नेता नहीं चाहते कि वह अंडाल ब्लाक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें। यही वजह है कि विपक्ष के साथ साठ गांठ कर उनको बदनाम कर पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। नाम लिए बिना उन्होंने पूर्व तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्ही के इशारे पर यह काम किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं तो वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। उन्होंने इन लिफलेट की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन पर किसी के नाम नहीं है।
उसकी क्या वैधता हो सकती है? उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि उनपर कोयला बालू आदि घोटाले के आरोप लग रहे हैं। क्योंकि पंचायत समिति प्रधान रहते हुए उन्होंने ही कई सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाकर उनपर सरकारी दफ्तरों का निर्माण करवाया। बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ उन्होंने जिला शासक तक से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि जिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। आज वही लोग उनको भ्रष्टाचारी प्रमाणित कर अपने रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहें हैं। कालोबरन ने कहा उस पूर्व युवा टीएमसी जिला अध्यक्ष को लग रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने उनको टिकट पाने नहीं दिया। कालोबरन मंडल ने कहा कि अगर उनमें इतनी क्षमता होती कि किसी को टिकट पाने से वह रोक सकते थे तो क्या खुद टिकट नहीं ले लेते? कालोबरन मंडल ने तृणमूल युवा कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष पर उनको बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उनके बचाव में वर्तमान तृणमूल युवा कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल ने कहा कि वह यह मान ही नहीं सकते कि कालोबरन मंडल भ्रष्टाचार कर सकते हैं। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया ।