डॉ. नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन के मौके पर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने गुलदस्ता देकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज 15 अप्रैल को 63 साल के हो गए हैं। ऐसे में आज वे अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने गुलदस्ता देकर उनके जन्म दिन पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं भगवान से प्रार्थना कर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना किया। आपको बता दें कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो मध्य प्रदेश सरकार के गृह विधि, जेल व संसदीय कार्य मंत्री हैं। नरोत्तम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वे 6 बार से लगातार विधायक हैं व दतिया से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं।