ऑटो-टोटो चालकों को भी शहर में सम्मान के साथ रोजगार देने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से बीएनआर मोड़ से शहर के सैकड़ों ऑटो- टोटो को लेकर एक रैली निकाली गई जो कि एसडीएम कार्यालय तक गई। इसके उपरांत आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शहर में ऑटो- टोटो के परिचालन को लेकर एसडीएम अभिज्ञान पांजा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके जरिए टोटो चालकों को भी शहर में सम्मान के साथ रोजगार करने की अनुमति देने की बात कही गयी। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि बांकुड़ा, पुरुलिया
आदि जिलों में टोटो का पंजीकरण किया जा रहा है। उनको चलने के लिए निश्चित मार्ग दिया जा रहा है लेकिन पश्चिम बर्दवान जिले में टीएमसी नेता टोटो को अवैध बता रहें हैं। उनका कहना है कि शहर में टोटो के लिए ही जाम नहीं लगता। बल्कि व्यापारियों द्वारा बेतरतीबी से और बिना किसी समय सूची के सामान की लोडिंग अनलोडिंग करने से जाम लगता है। वहीं कांग्रेस नेता प्रसेनजित पुईतुंडि ने कहा कि टोटो के कारण शहर में जाम नहीं लगता। जाम लगने के कई अन्य कारण हैं। इसके साथ
ही उन्होंने जहां बसों का रुट नहीं है। उन रुटो पर टोटो का परिचालन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से आसनसोल के रास्तों को चौड़ा करने की मांग की। उन्होंने मांग कि टोटो आटो चालकों को सम्मान के साथ शहर में परिचालन करने का अवसर प्रदान किया जाए। इस मौके पर सौम्यदीप राय, मोहम्मद साकिर , मोहम्मद इमरान रिजवी, फिरोज खान, राजू दत्ता, कंचन दे, रूपज्योति मित्र, संजय घोष, मोहम्मद आजाद सहित अन्य उपस्थित थे।