एचएलजी के चिकित्सकों का चमत्कार
आसनसोल । हमारे देश में चिकित्सकों को भगवान का दुसरा रुप कहा जाता है। आसनसोल के सेनरैले रोड पर स्थित एचएलजी अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे सच कर दिखाया। गुरुवार एचएलजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुहाग बोस और डर. डी कडलस ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुछ दिनों पहले दोमोहानी के चरणपुर के रहने वाले 82 वर्षीय एक बुजुर्ग परिक्षित घोष को काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार वालों का कहना था कि वह
गिर गए थे जिससे उनके सर पर चोट लगी थी और दिमाग में खुन के थक्के जम गए थे। इस वजह से उनको कमजोरी चक्कर आने जैसी तकलीफें हो रही थी। चिकित्सकों ने उनको देखते ही आपरेशन करने की सलाह दी मगर बुजुर्ग का परिवार की आर्थिक अवस्था ठीक नहीं थी। लेकिन उनके पास राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी कार्ड की सुविधा थी। उस कार्ड के कारण उनका आपरेशन किया गया जो कि पूरी सफल रहा। अब वह पुरी तरह से स्वस्थ हैं और सभी परिचितो को पहचान रहे हैं।