तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती है – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल। नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ टीएमसी विधायक जीवनकृष्ण साहा की एक तस्वीर पोस्ट किया है। ऐसा ट्वीट में उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन सिर्फ इतना लिखा है कि तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं। आपको बता दें कि शिक्षा घोटाला मामले में जीवनकृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, उनके घर में लंबी तलाशी के बाद जीवनकृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि जब सीबीआई की टीम जीवनकृष्ण साहा के घर पर दबिश डालने आए थे। तब उन्होंने अपने दोनों मोबाइल पीछे के तालाब में फेंक दिया था। हालांकि इसके बाद सीबीआई द्वारा तालाब का पानी निकलवा कर एक मोबाइल बरामद किया गया। वहीं घर के पास के बगीचे से कई बैग भी बरामद हुए, जिसमें समझा जा रहा है कि शिक्षा घोटाला से संबंधित कई जरूरी दस्तावेज है। ऐसे व्यक्ति के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का फोटो पोस्ट कर जितेंद्र तिवारी ने क्या कहने की कोशिश की है। इस पर राजनीतिक विश्लेषकों को विचार करना है।