शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद पहुंचे महाकालेश्वरमंदिर : पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला सह शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह मशहूर व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने भव्य दर्शन व पूजा-अर्चना और रुद्राविषेक के लिए पहुंचे। भव्य तरीका से कृष्णा प्रसाद ने 7 घंटा बाबा महाकाल का पूजा-अर्चना व रुद्राविषेक कर आशीर्वाद लिया। भव्यता से महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन किया। शिल्पांचल के सभी लोगों के स्वस्थ्य शरीर व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया। सनद रहे कि देश-विदेश से नामचीन हस्तियां भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त महाकाल के दर्शन के साथ भैरवगढ़ स्थित काल भैरव मंदिर में बाबा काल भैरव का दर्शन करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।