चौरंगी फाड़ी के पुलिस वाहन ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी, हत्या की संदेह
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास चौरंगी फाड़ी के पुलिस वाहन के ड्राइवर शुभम सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का ससुराल हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर माझी होटल के मालिक के परिवार में है। सूत्रों के अनुसार वह बीते 16 अप्रैल से लापता था। वहीं 17 तारीख को मृतक का मोटरसाइकिल भूतनाथ मंदिर के पास बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। वहीं इसे हत्या का भी आरोप लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर तृणमूल कांग्रेस के नेता मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।