राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत एक अस्थायी मोबाइल प्याऊ की शुरुआत
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने अपने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत एक अस्थायी मोबाइल प्याऊ की शुरुआत की। यह मोबाइल प्याऊ, आसनसोल अंचल में एक अद्वितीय शुरुआत है जो घूम घूम कर राहगीरों को स्वच्छ एवं शीतल जल आगामी 51 दिनों तक पियालयेगी । इसमें स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साथ में मोबाइल डस्टबीन लगाया गया है जिससे लोग पानी पीने के बाद ग्लास को इधर उधर न फेकें। इस मोबाइल प्याऊ का उदघाटन आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव एवं हमारे अभिभावक अरुण शर्मा द्वारा किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा विगत 5 वर्षों में स्थायी रूप से 15 ठंडे पानी की मशीन लगवा चुकी है, जिसकी साफ सफाई एवं रखरख़ाव का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। यह ठंडे पानी की मोबाइल प्याऊ का कार्य हमारे अमृतधारा संयोजक अभिषेक केडिया की देखरेख़ में हुआ। मौके पर मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव संदीप दारुका, पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल समेत मंच के कई ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद थे।