ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया शोक और सेफ्टी सेमिनार
आसनसोल । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सेंट्रल वर्किंग कमेटी के निर्णय अनुसार 19 अप्रैल को बिलासपुर डिवीजन में हुए रेल दुर्घटना में एक लोको पायलट शहीद हो गया एवं पांच सदस्य बुरी तरह घायल हो गए थे। इसलिए प्रत्येक लॉबी में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा एसपीडी से बचाव के लिए सेफ्टी सेमिनार भी किया गया। शाखा सचिव मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक रनिंग कर्मचारियों की ड्यूटी 9 घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते लॉबी में प्रत्येक ऑन ड्यूटी कर्मचारी को ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराया जाए। बीएमबीएस युक्त वागन ट्रेन का परिचालन बंद करने की मांग की गई। लोको पायलट गुड्स का प्रमोशन जल्द से जल्द करने की भी मांग उठाई गई। एसपीडी से बचाव का हर संभव प्रयास किए जाने के पक्ष में आवाज उठाई गई। इसके साथ ही सभा में शाखा सचिव मुकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष पीके सिंह, मंडल अध्यक्ष आरसी साव, अरुण कुमार, कामेश्वर चौधरी, एसके सिंह, एसके सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ शामिल हुए।