बर्नपुर गुरुद्वारा परिसर से स्कूल को स्थानांतरित करने की मांग पर डीआई को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार डीआई कोई ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने कहा कि बीते लंबे समय से मांग की जा रही है कि बर्नपुर गुरुद्वारा प्रांगण में जो दो स्कूल चल रहे हैं श्री गुरु नानक गर्ल्स हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल उनको कहीं और स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि इस स्कूल में जो बच्चे पढ़ने आते हैं। उनकी वजह से गुरुद्वारा में धार्मिक कार्यक्रम को मर्यादा पूर्वक करने में असुविधा होती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कई बार प्रशासन के विभिन्न कार्यालय को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में उनकी शिकायतों पर जांच होती है। लेकिन उनको इसके बारे में कोई खबर नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि जो शिकायत करता है उसको जांच के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए स्कूल प्रबंधन के मनमाने ढंग से काम करने की वजह से विद्यार्थियों को सुविधाएं भी नहीं मिलती। चाहे वह मिड-डे-मील हो, साइकिल की सुविधा हो या कन्याश्री या फिर राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं हो। कोई भी सुविधा यहां की छात्राओं को ठीक ढंग से नहीं मिलती। उनका साफ कहना है कि स्कूल प्रबंधन को अपने विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं ठीक ढंग से मुहैया करानी होंगी और इसी को लेकर आज डीआई को ज्ञापन सौंपा गया। परमजीत सिंह ने बताया कि डीआई ने उनको आश्वासन दिया है कि वह इस बारे में कमिश्नर ऑफ एजुकेशन और एडीएम एजुकेशन तक उनकी बातों को जरूर पहुंचाएंगे और समस्या का जल्दी समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।