आज का पंचांग 21 अप्रैल 2023: वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारंभ, लक्ष्मी पूजा से मिलेगा धन-वैभव, जान लें शुभ समय, राहुकाल
दिल्ली । आज वैशाख शुक्ल प्रतिपदा तिथि, प्रीति योग और दिन शुक्रवार है. आज शुक्रवार को व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन वैभव में वृद्धि होती है. शुक्रवार को शुक्र दोष को दूर करने के लिए सफेद वस्तुओं, सौंदर्य सामग्री का दान करें. जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल.
आज का पंचांग 21 अप्रैल 2023: आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, प्रीति योग, भरणी नक्षत्र और शुक्रवार दिन है. आज से वैशाख मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हुआ है. शुक्ल पक्ष को देवता का दिन माना जाता है. शुभ कार्यों के लिए शुक्ल पक्ष अच्छा होता है. इस पक्ष में चंद्रोदय जल्दी हो जाता है. शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा से पूर्णिमा तक दिनों दिन चंद्रमा का प्रभाव बढ़ता है. पूर्णिमा को चंद्रमा सभी कलाओं से परिपूर्ण होकर संसार में अपनी चांदनी बिखेरता है. शुक्ल पक्ष में अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी, विनायक चतुर्थी, एकादशी, प्रदोष और पूर्णिमा जैसे महतवपूर्ण व्रत और पर्व आएंगे. शुक्ल पक्ष का सबसे महत्वपूर्ण पर्व अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. आज शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है. आज जो व्यक्ति व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके धन और वैभव में वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कनकधारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए. यह जल्द ही धन प्राप्ति का उपाय है. शुक्रवार को माता लक्ष्मी को लाल या गुलाबी रंग की साड़ी अर्पित करें. कमलगट्टे की माला, कमल पुष्प, गुलाब के फूलों की माला, कुमकुम, सिंदूर, अक्षत्, धूप, दीप, फल, नैवेद्य आदि पूजा में अर्पित करें. माता लक्ष्मी को मखाने की खीर, बताशा, दूध की सफेद मिठाई आदि का भोग लगाएं. इससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.शुक्रवार को शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने का उपाय किया जाता है. आज आप सौंदर्य सामग्री, इत्र, सफेद वस्त्र, ओपल आदि का दान करके शुक्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, नक्षत्र, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, शुभ योग, राहुकाल आदि.
21 अप्रैल 2023 का पंचांग
आज की तिथि – वैशाख शुक्ल प्रतिपदाआज का नक्षत्र – भरणीआज का करण – नागआज का पक्ष – शुक्लआज का योग – प्रीतिआज का वार – शुक्रवारआज का दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:14:00 AMसूर्यास्त – 07:02:00 PMचन्द्रोदय – 06:25:00चन्द्रास्त – 20:11:59चन्द्र राशि– मेष
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:00:00मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – वैशाखशुभ समय – 11:54:09 से 12:46:09 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 08:26:09 से 09:18:09 तक, 12:46:09 से 13:38:09 तककुलिक– 08:26:09 से 09:18:09 तककंटक– 13:38:09 से 14:30:09 तकराहु काल– 11:02 से 12:38 तककालवेला/अर्द्धयाम– 15:22:09 से 16:14:09 तकयमघण्ट– 17:06:09 से 17:58:09 तकयमगण्ड– 15:35:09 से 17:12:39 तकगुलिक काल– 07:50 से 09:26 तक