बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा पुलिस, दो चालक हिरासत
बर्नपुर । हीरापुर थाना पुलिस ने कालाझरिया में छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर के चालकों ने कोई कागजात नहीं दिखाने पर दोनों ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के इस अभियान से बालू चोरों में हड़कंप मंच गया। पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर हीरापुर थाना लायी। साथ ही दोनों ट्रैक्टर के चालक से पुलिस पूछताछ की गई। ज्ञात हो कि कालाझरिया स्थित पीएचई पंप हाउस के पास दामोदर नदी से लगातार बालू चोरी की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस अवैध बालू कारोबार को स्थानीय सिंडिकेट चला रहा है। पंप हाउस के पास से अवैध बालू चोरी होने से नदी में गहराई होने से खतरा बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ पीएचई पंप हाउस के पीलर ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया है। यहां से प्रत्येक दिन 40 से अधिक ट्रैक्टर बालू रात के अंधेरे में आवश्यकता अनुसार खपाया जा रहा था।