पांडवेश्वर में पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, किया अनेक विकास कार्यों का उदघाटन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत कुमारडीही ग्राम में आसनसोल लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने एडीडीए के द्वारा दी गई डेढ़ करोड़ की राशि के लागत से बनने वाली को मल्टी पर्पस कमेटी हॉल एवं ईसीएल के द्वारा जिला परिषद फंड में दिए गए राशि से बंकोला से जवालभांगा तक तीन करोड़ रुपया के लागत से रोड निर्माण के साथ-साथ जिला परिषद के द्वारा कुमारडीही मोड़ से सरफी मोड़ तक 50 लाख के लागत से रोड मरम्मत का कार्य का उदघाटन किया गया। इस मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिंहा की धर्मपत्नी पूनम सिंहा, पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवती, एडीडीए के अधिकारी एवं ईसीएल हेड क्वार्टर के सिविल महाप्रबंधक अभय कुमार एवं पांडवेश्वर समिति के सभापति मदन बाउरी, पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कृति मुखर्जी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र में बहुत सारी विकास का कार्य किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे पश्चिम बंगाल में विकास का कार्य जिस देश के गति से कर रही है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आसनसोल के जनता के लिए कुछ करना चाहता हूं और करूंगा भी। उन्होंने और कहा कि ईसीएल के द्वारा लोगों के उपयोग के लिए जो राशि प्रदान की गई है। इसके लिए वह उनको धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सांसद हमारे क्षेत्र के विकास के लिए बहुत चिंतित हैं और आने वाले समय में उनके दिए हुए राशि से यहां के जनता के लिए बहुत सारे कार्य किए जाएंगे।