अनोखे अंदाज में वाहन चालकों को किया गया जागरूक
बर्नपुर । हीरापुर ट्रैफिक गार्ड की तरफ से गुरुवार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत ट्रैफिक कर्मी यमराज और चित्रगुप्त बनकर सड़क पर उतरे और उन्होंने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी उपस्थित थे। इन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी। वहीं यमराज और चित्रगुप्त के रूप में ट्रैफिक अधिकारियों ने भी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जरूरत को लेकर जागरूक किया।