नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे – सुब्रत घाटी
आसनसोल । शिल्पांचल विशिष्ट व्यवसायी सह भारतीय जनता पार्टी के ट्रेडर सेल के राढ़ बंगाल के प्रभारी सुब्रत घाटी उर्फ मिठू घाटी बुधवार पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले भी वह पार्टी में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। इससे पहले वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। ट्रेडर्स सेल के भी कन्वीनर से अब उनकी जिम्मेदारी का दायरा थोड़ा बढ़ा है। उनको पूरी राढ़ बंगाल की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के इस फैसले बेहद खुश हैं। वह अपनी नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। जो जिम्मेदारी उनको दी गई है। इससे वह इस पूरे क्षेत्र में जो व्यवसायी वर्ग है। उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करेंगे। ताकि उनको अपना व्यापार करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। वहीं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय द्वारा आसनसोल को सुंदर बनाने और जाम मुक्त करने के फैसला को उन्होंने स्वागत किया। आसनसोल शहर को सुंदर और जाम मुक्त करने के लिए निगम की तरफ से पहल की जाएगी और जहां भी अवैध अतिक्रमण हैं उनको हटाया जाएगा। नगर निगम के इस फैसले का भी सुब्रत घाटी ने स्वागत किया। उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा जो यह फैसला लिया गया है। वह आसनसोल के हित में है। अगर इस फैसले पर अमल किया जाता है तो जरूर यह आसनसोल के लोगों के लिए और खासकर व्यापारी वर्ग के लिए काफी विकास होगा। उन्होंने कहा कि अब तक आसनसोल की जो तस्वीर उन्होंने बचपन से देखी है। उससे आसनसोल में कई बार इस तरह के प्रयास किए गए हैं। लेकिन हटन रोड हो चाहे एसबी गोरई रोड या बस्तीन बाजार या आसनसोल का अन्य कोई इलाका पूरी तरह से जाम मुक्त नहीं किया जा सका है। उन्होंने भरोसा जताया कि मेयर द्वारा जो पहल की गई है उससे आने वाले समय में आसनसोल को एक नया स्वरूप प्रदान करने में कामयाबी मिलेगी । इसके साथ उन्होंने आसनसोल में बढ़ते टोटो और ऑटो के परिचालन पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहर के मुख्य सड़कों पर टोटो का परिचालन बढ़ गया है उससे जाम की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है हालांकि मेयर द्वारा जीटी रोड पर आश्रम मोड़ से लोको टैंक तक टोटो के परिचालन पर रोक लगाई गई है लेकिन फिर भी इस समस्या का पूरी तरह से हल नहीं निकल पाया है। क्योंकि ऑटो भी भारी संख्या में चलते हैं जिस वजह से जाम की स्थिति दिन-पर-दिन भयावह होती जा रही है। उनका कहना था कि इस वजह से आसनसोल के व्यापारी वर्ग को नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि बाजार इलाके में लोग आने से अब कतराने लगे हैं। क्योंकि यहां पर लोगों के पास वाहनों को पार्क करने की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस वजह से उनको तथा अन्य बड़े प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों से बस्तिन बाजार मोड़ जीटी रोड के पास एक पार्किंग बन ही रहा है। लेकिन उसकी आज की स्थिति क्या है। सभी देख रहे है। इस बारे में लोगों के मन में कशमकश की स्थिति बनी हुई है। अगर वह पार्किंग बनकर तैयार हो जाती तो समस्या का काफी हद तक समाधान निकल पाता । सुब्रत घांटी ने कहां की आसनसोल में यह उनकी आठवीं पीढ़ी रह रही है। इसलिए उनके परिवार के लिए आसनसोल एक बेहद खास शहर है। यही वजह है कि वह और उनका पूरा परिवार चाहता है कि आसनसोल सुंदर बने, जाम मुक्त बने, इसके लिए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर तथा पार्टी की तरफ से उनको जो जिम्मेदारी मिली है। उस अधिकार से भी वह स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे। ताकि आसनसोल को सुंदर बनाया जा सके उन्होंने बताया कि मेयर बिधान उपाध्याय भी यही के निवासी हैं। उनके दिल में भी आसनसोल के लिए प्यार है। इसलिए उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में आसनसोल को सुंदर तथा जाम मुक्त बनाने के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें उनकी तरफ से प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।