पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टरल ऑफीसर आरिस आफताब से मिले जितेंद्र तिवारी

कोलकाता । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने बुधवार पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टरल ऑफीसर आरिस आफताब से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन्होंने आरिस आफताब से आसनसोल लोकसभा केंद्र में अवैध तरीके से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा संचालित चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अदालत के फैसले से यह बात सामने आ गई है कि टीएमसी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया था और नियुक्तियों में घोटाले किए गए थे। टीएमसी द्वारा पार्टी के करीबी लोगों को अवैध तरीके से नियुक्तियां दी गई थी जिन्होंने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में चुनाव ड्यूटी की थी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिनकी नियुक्ति ही अवैध है उनके द्वारा चुनाव का संचालन कैसे निष्पक्ष हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध तरीके से नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारी टीएमसी के पक्ष में चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने में लगे हुए थे और इसीलिए उन्होंने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के उन बुथों पर चुनाव नतीजों को रद्द करने की मांग की जहां पर अवैध तरीके से नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था।