बर्नपुर के उत्तरायण क्लब की तरफ से आयोजित की गई गणेश पूजा
आसनसोल । पूरे औद्योगिक क्षेत्र में विघ्नहर्ता गणेश की पूजा शुरू हो गई है। बर्नपुर के उत्तरायण क्लब द्वारा भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। पूजा का उद्घाटन तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने किया। उनके अलावा समाजसेवी प्रबीर धर, उत्पल सेन, गुरुदास चैटर्जी, अंजना शर्मा डॉ. अभय कुमार झा
समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे। इस मौके अभिजीत घटक ने रिबन काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिजीत घटक ने कहा, “हमें न केवल अपने लिए बल्कि अपने पड़ोसियों सहित
सभी के लिए शुभकामनाएं करनी चाहिए।” यदि परोपकारी ईश्वर हम सभी का और समाज का भला करे, तो हम सभी इस महामारी को पार कर स्वस्थ जीवन की ओर लौटेंगे।