पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को चार सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल। भारतीय मजदूर संघ की ओर से बुधवार पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को चार सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। इस संदर्भ में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के निर्णय के अनुसार पूरे देश में आज सभी जिला मुख्यालयों में चार सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जा रहा है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है। उन्होंने मांगों में ठेका व्यवस्था को खत्म करने, सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना, न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर लिविंग वेज और आर्थिक विकास के लिए देश में श्रम नीति बनाने की मांग सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में जिला अधिकारियों के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है। उनको उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चार सूत्री मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल जरूर करेंगे।