पर्यावरण की रक्षा और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मेयर से साझा किया ऐक्यतान
आसनसोल । सामाजिक संगठन ऐक्यतान की तरफ से संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मेयर बिधान उपाध्याय से मिला। आसनसोल में पर्यावरण की रक्षा के संबंध में मेयर को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष अनिर्बान बनर्जी ने कहा कि आसनसोल के पर्यावरण की रक्षा करने और इसे और बेहतर बनाने संबंधी मेयर को सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जो भी नया फ्लैट बनेगा। उसके 30 फीसदी हिस्सा को ग्रीन जोन बनाने की मांग की गई। उन्होंने मांग किया कि आसनसोल नगर निगम में पर्यावरण संबंधी एक कमेटी बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने मेयर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर ही रोक लगाने की मांग की। वहीं अनिर्बान बनर्जी ने कहा कि मेयर को सौंपे ज्ञापन के माध्यम उन्होंने आसनसोल नगर निगम मुख्यालय सहित विभिन्न प्रशासनिक भवनों में सोलर लाइट या सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की मांग की। पीने के पानी की बर्बादी पर भी रोक लगाने की मांग की गई। अनिर्बान बनर्जी ने सभी से पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि 8 सूत्री मांगों के समर्थन में पर्यावरण से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन जब तक आम जनता का इसमें सहयोग नहीं रहेगा। पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि घर का कूड़ा करकट इधर उधर न फेंके। निश्चित कूड़ेदान में ही फेंके और घर से बाजार जाते हुए एक थैली लेकर चले। ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना पड़े। उन्होंने साफ कहा कि पर्यावरण को लेकर हम सबको गंभीर होने की आवश्यकता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार आसनसोल में 20 फीसदी जमीन पर जंगल होने चाहिए। लेकिन वर्तमान समय में आसनसोल में सिर्फ 5 फीसदी जमीन पर ही जंगल है। इसके लिए उन्होंने मेयर से पौधारोपण और उन पौधों की रक्षा के लिए उनमें पानी देने के लिए नगर निगम से कुछ गाड़ियों का व्यवस्था करने की भी मांग की है। इस मौके पर सत्यव्रत चटर्जी, अशोक राय, सुकुमार सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।