अंडाल में हुआ सड़क हादसा, चार घायल
अंडाल । अंडाल मोड़ के पास देर शाम हुए एक बड़े सड़क हादसे में 4 लोग हुए घायल हो गए। शुक्रवार शाम को अंडाल मोड़ के ब्रिज के पास एक बस और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर का टायर ब्लास्ट होने के कारण डंपर को रास्ते के किनारे पर खड़ा किया गया था। वहीं
आसनसोल से दुर्गापुर की तरफ जा रही एक मिनी बस ने उस डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के फौरन बाद घटनास्थल पर पंहुचे स्थानीय लोगों और ट्रैफिक
पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया। हालांकि बस के पुरी तरह खाली होने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।