बराकर में गोली मारकर युवक की हत्या, दोस्तों पर लगा आरोप
आसनसोल । कुल्टी थाना अन्तर्गत बराकर फांड़ी क्षेत्र के बराकर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की संध्या एक युवक को गोली मारने की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में 26 वर्षीय शहबाज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मफद से उसे आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए
भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्तों में से ही कुछ युवकों ने शाहबाज आलम पर गोली चलाई है। दुसरी तरफ पुलिस के अनुसार मृतक कुछ दिनों से नशे के कारोबार में लिप्त था। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। नशे की कारबारी में लेनदेन को
लेकर घटना हुई होगी। घटना के बारे में अस्पताल में पहुंचे मृतक के पिता साबिर अली ने कहा कि उनको पता ही नहीं कि उनका बेट अवैध कार्यों मे संलिप्त था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मोबाइल का काम करता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका काम बंद था। शुक्रवार शाम को उसके कुछ दोस्तों के बुलावे पर वह गया था। इसके बाद अस्पताल
आये तो पता चला कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है। अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।