आसनसोल राइफल क्लब के 15 सदस्य एग्जीक्यूटिव कमेटी का किया गया गठन
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। मौके पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस सभा में 80 सदस्य उपस्थित थे। इनकी मौजूदगी में बेहद कामयाबी के साथ इस साधारण सभा का आयोजन हुआ। इस सभा के दौरान 15 सदस्य एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन हुआ। इस कमेटी में अशोक कुमार चटर्जी, वीके ढल, सुजीत कुमार बोस, तुलसी चरणदास, संदीप सामंत, देवाशिस चटर्जी, अनुपम पांडेय, नारायण अग्रवाल, निखिलेश उपाध्याय, कल्याणीश मिश्रा, अभिषेक शर्मा, विशाल मिहारिया, जगदीश बागड़ी शामिल है।