किशोर कुमार फैन क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
कुल्टी । कुल्टी किशोर कुमार फैन क्लब की ओर से रविवार कुल्टी न्यूरोड स्थित आभाष भवन में कुल्टी मदद फाउंडेशन, कुल्टी नागरिक कमेटी एवं कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर के सहयोग से भीषण गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ मजूमदार ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सर्वप्रथम किशोर कुमार फैन क्लब के अध्यक्षसमीर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रणब चटर्जी, सचिव नव कुमार बनर्जी द्वारा सहयोगी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी नागरिक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, कुल्टी टाउन सोसल वेलफेयर के सचिव तपन सरकार सहित समाजसेवी जयदीप मुखर्जी, इंद्राणी गुप्ता, अनामिका सिंह , पूर्णिमा राय, अंकिता सरकार, डॉ. ममता मिश्रा, मंजित सिंह सहित क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी संस्था को सम्मानित कर किया गया।
कुल्टी किशोर कुमार फैन क्लब द्वारा पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल की तकनीकी विशेषज्ञ की उपस्थिति में कुल 18 महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान किया।