सीता की जन्मोत्सव का उत्सव फुलों एवं दीप जलाकर और मैथिली गीतों के साथ मां जानकी का आह्वान किया
आसनसोल । आनन्देश्वरनाथ महादेव मंदिर , पंचगछिया में जानकी नवमी के उपलक्ष्य में मिथिलांचल की महिलाओं ने परम्परागत तरीके से मां सीता की जन्मोत्सव का उत्सव फुलों एवं दीप जलाकर साथ ही साथ मैथिली गीतों के साथ मां जानकी का आह्वान किया । मां सीता मिथिलांचल की बेटी होने के नाते मिथिलांचल की हर महिला अपने आप में सीता के कुछ न कुछ गुण अपने आप में पाती हैं। महिलाओं के द्वारा गाए गीत इतने मधुर होतें हैं कि हर कोई मन मुग्ध हो जाता है । अन्त में सभी महिलाओं ने एक दुसरे का मुख मीठा करा कर कार्यक्रम की समाप्ति की । मिथिलांचल की महिलाओं ने कहा अब हर माह महिलाओं के द्वारा कुछ न कुछ कार्यक्रम होता रहेगा।
आसनसोल में मैथिली ठाकुर एवं कुमार विश्वास के लाने की प्रक्रिया भी चल रही है जो आसनसोल के लिए गर्व की बात होगी ।