मजदूर दिवस पर मजदूरों के पैर धोकर नया जूता तथा चप्पल और खाद्य सामग्री देकर किया गया सम्मानित
अंडाल। विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा झांझरा मांझीपारा स्थित कार्यालय में मजदूर दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मजदूरों को सम्मानित किया गया तथा उनके पैर धोकर नया जूता तथा चप्पल और खाद्य सामग्री देकर उनको सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मजदूर दिवस के उपलक्ष पर पौधा रोपण, राहगीरों के लिए शरबत, चना तथा रक्तविरों और महिला कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक कुलदीप कुमार सिंह , डॉ. मनोज कुमार सिंह, राम नारायण साव, मोहम्मद चांद, सागर कुमार डोम, धर्मेंद्र दुसाद, राकेश कुमार सिंह, अमरेश कुमार, मनोज दुसाध , सौरव बरनवाल, मोनीमाला चौधरी, दीपा बोस, कुंती भुइया, परवीन सिंह, राजेश कुमार, सुकुमार प्रसाद बरनवाल, शिव आसरे पंडित, जयदेव महाली, दिली राउत, संजय बरनवाल, मनोज कुमार, बबन यादव, संजय झा, राजेश बरनवाल,राजू केवट, संदीप बरनवाल, शत्रुधन पासवान तथा संगठन के समस्त सदस्यों की भूमिका अहम रही।