जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों के बीच पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक
आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों बीच इकहरी लाइन सेक्शन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के निष्पादन के लिए दिनांक 05.05.2023 और 19.05.2023 के बीच प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को 11:00 बजे से 16.00 बजे तक पांच (5) घंटे के लिए पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक लगाया जाएगा।
परिणामस्वरूप ट्रेनों के परिचालन के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:- 03770 झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर, 03565/03566, 03657/03658, 03659/03660 और 03661/03662 जसीडीह – -बैद्यनाथधाम मेमू पैसेंजर स्पेशल ब्लॉक के दिनों में रद्द रहेगी। 03573 जसीडीह – किऊल मेमू स्पेशल का उपर्युक्त अवधि के दौरान झाझा से संक्षिप्त प्रारंभ होगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।