दुर्गापुर प्रयास संस्था और शिव शिष्य परिवार ने श्रमिक दिवस पर राहगीरों को शरबत, मजदूरी को साबुन और रुमाल प्रदान किया
दुर्गापुर । दुर्गापुर के रांची कॉलोनी में दुर्गापुर प्रयास संस्था और शिव शिष्य परिवार की तरफ से श्रमिक दिवस के उपलक्ष में राहगीरों को शरबत और कई श्रमिकों को साबुन और रुमाल प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से दुर्गापुर नगर निगम की चेयर पर्सन आनंदिता मुखर्जी, समाजसेवी शंकर पासवान, डीएमसी बोर्ड सदस्य राखी तिवारी, फरीदपुर आईसी मदन मोहन दत्ता, 2 नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष राजू सिंह, दो नंबर ब्लॉक युथ उपाध्यक्ष संजय महाली, प्रयास संस्था की महासचिव सुमिता सरकार, 21 नंबर वार्ड की पार्षद समेत तमाम लोग मौजूद थे। इनके अलावा दुर्गापुर शिव शिष्य परिवार के तमाम सदस्य भी मौजूद थे। इन सभी के प्रयासों से कार्यक्रम सफल हुआ।