उपमेयर अभिजीत घटक को टीएमसी लीगल सेल की ओर से किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बुधवार सुबह 11 बजे दो उपमेयर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से उपमेयर अभिजीत घटक को माला पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में मुख्य रूप से आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, दूसरे उपमेयर वशिमुल हक के अलावा तमाम पार्षदगण भी उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित दोनों उपमेयर ने अपना शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पार्टी के लिए और भी अधिक कार्य करने तथा पार्टी को और भी मजबूत बनाने को लेकर अपना वक्तव्य रखा। वहीं टीएमसी लीगल सेल की ओर से उपमेयर अभिजीत घटक को सम्मानित करने के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल से आसनसोल नगर निगम के बोरो चैयरमैन सह वार्ड नंबर 47 के पार्षद राजेश तिवारी, महेंद्र साव, हिमांशु झा, विनय पांडेय, प्रवीर चटर्जी, प्रवीर राय, चंदन चटर्जी, मनिपदमा बनर्जी, अनूप लाला, सुभाशीष बोष, अनूप मुखर्जी, सुदीप्तो घटक, सौरव चटर्जी, बुवाई दत्ता, विजन धर, पंकज दास, प्रदीप मंडल, पलास साहा, तारिक अंजुम, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, देवश्री मजूमदार, सारिक अख्तर, जनार्दन शर्मा, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे।