स्व. देवाशीष घटक की याद में रक्तदान और राहगीरों के बीच ठंडा पानी वितरण
आसनसोल। गर्मी के मौसम में आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी देखी जा रही है। इसे लेकर शनिवार आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल युथ कांग्रेस ब्लॉक 1 के तरफ से और देवाशीष घटक फाउंडेशन के सहयोग से स्व. देवाशीष घटक की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। मौके पर 24 लोगों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया गया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद मौमिता विश्वास, मौसमी बासु, रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लाक 1 तृणमूल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू कर्मकार सहित संगठन के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक अनुपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिजीत घटक को उपमेयर शपथ लेने के लिए बधाई दी गई। इसके साथ ही सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आज देवाशीष घटक की याद में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उनका लक्ष्य है कि किसी की भी जान रक्त की कमी से न हो। इसलिए आज यहां पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया। वहीं अभिजीत घटक ने अपने वक्तव्य में कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है। वह एक ऐसा संगठन है जो हमेशा लोगों के साथ रहती है। ममता बनर्जी के निर्देशानुसार हमेशा इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। जिससे लोगों को सुविधा हो। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब लोगों की समझ में आ गया है। वह दिन दूर नहीं जब 2024 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। गुरदास चटर्जी ने भी अपने वक्तव्य में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज कर्नाटक में चुनाव के नतीजे आए हैं। आने वाले दिनों में पूरे भारत में उत्तर के नतीजे देखने को मिलेंगे और पूरे भारत से भाजपा का सफाया हो जाएगा।