कोरोना काल में आसनसोल नगर निगम की मानवीय पहल दुआरे आक्सीजन
आसनसोल । कोरोना की दुसरी लहर के दौरान पूरे देश में सैकडों लोगों को सिर्फ आक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आसनसोल में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार दुआरे आक्सीजन नाम से एक योजना की शुरुआत की गई थी। इस
योजना के सफल कार्यान्वयन में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी और कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने अहम भूमिका निभाई।दुआरे आक्सीजन के तहत शुरू की गई इस योजना के तहत जिस वाहन से आक्सीजन लोगों के घरों तक पंहुचाए गए थे। उस वाहन के चालक जयंत मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर
निगम की दुआरे आक्सीजन परियोजना में उन्होंने आक्सीजन की गाड़ी लोगों के घरों तक ले जाकर तकरीबन दो हजार लोगों की जान बचाई है। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम और उससे जुड़ा हर एक व्यक्ति सदैव लोगों की सेवा मे तत्पर है।