आसनसोल से एसबीएसटीसी का 3 रूटों पर सीएनजी बसों का मंत्री मलय घटक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
आसनसोल । आसनसोल के गिरजा मोड़ से शनिवार एसबीएसटीसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक ने एसबीएसटीसी की तीन नई सीएनजी बसों का झंडा दिखाकर उदघाटन किया। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि आसनसोल से अन्य शहरों तक बस सेवा नहीं है। इसकी वजह यह है कि आज से करीब 20 साल पहले बस मालिकों ने नई बस रूट न देने की मांग करते हुए अदालत में एक मामला किया था, जिस वजह से आज तक बस रूट नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा कि आसनसोल से कई ट्रेन खुलती है। लेकिन अभी भी आसनसोल से लोकल ट्रेनों की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है, जिससे कि आसनसोल के आसपास के शहरों से संपर्क सुचारू हो सके। इसलिए बस सेवा अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नवद्वीप आसनसोल कालना और आसनसोल पुरुलिया के लिए बसों की सेवा शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल के साथ उनके हाल ही में बातचीत हुई थी और उन्होंने सुभाष मंडल से अनुरोध किया था कि इन 3 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू किया जाए। यह बड़ी खुशी की बात है कि आज से इन 3 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हो गया। मलय घटक ने कहा की ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल में भी विकास हो रहा है। मौके पर एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल ने कहा कि अपना “फिलिंग स्टेशन” बनाकर सीएनजी बसें चलाएगा। वर्तमान में दुर्गापुर और आरामबाग में दो फिलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। नई सीएनजी बसों का संचालन दक्षिण बंगाल के तीन डिपो, पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर डिपो और हुगली के आरामबाग डिपो से चलेगी।एसबीएसटीसी के पीआरओ देवव्रत मुखर्जी, डीपो मैनेजर सुदीप्त चंद्रा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मानस पात्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।