अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक पूर्वानुमान त्रिपुरा में दिख चुका है – जितेंद्र तिवारी
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे देश की जनता को अब भाजपा का असली चेहरा समझ में आ गया है उनका पता लग चुका है कि भाजपा से भारत को क्या नुकसान हो रहा है उन्होंने पूर्वानुमान करते हुए कहा इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और देश की जनता का मूड देखते हुए वह निश्चित है कि पांचों राज्यों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी उन्होंने लिखा है कि भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है इस पर आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भी पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अभिषेक बनर्जी पर तंज कसते हुए लिखा कि अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक पूर्वानुमान त्रिपुरा में दिख चुका है तृणमूल कांग्रेस को वहां पर नोटा से भी कम वोट मिले थे।