सिविल सर्विस की परीक्षा सिर्फ बंगला क्यों, हिंदी में क्यों नहीं, सरकार को वापस लेना होगा आदेश – शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता । भारतीय भाषा परिषद में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाषाई अल्पसंख्यकों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाषाई अल्पसंख्यकों को एकजुट होना होगा। राज्य के हिंदी भाषियों समेत अन्य भाषाई अल्पसंख्यकों को एकजुट होने की सलाह दी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा बंगाल के सिविल सर्विस परीक्षा हिंदी, उर्दू और संथाली में क्यों नहीं दे सकते। भाषाई अल्पसंख्यकों ने कहा कि स्कूल में हमें बंगला पढ़ाये, इसमें हमें कोई असुविधा नहीं। लेकिन हमें वंचित न करें। यह आदेश वापस लेने को सरकार बाध्य होगी। इसके लिए वह विधानसभा में मुखर होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को कोर्ट जाने की सलाह दूंगा। उन्हें और संगठित एकजुट होने की बात कही। वहीं उन्होंने सड़क पर उतरने को कहा केवल हॉल में कार्यक्रम करने से कुछ नहीं होगा। इस मौके पर भाजपा के नवीन मिश्रा, जितेंद्र तिवारी सहित अन्य ने अपना वक्तव्य रखा।