बांधना पर्व को लेकर मेयर से मिला आदिवासी समाज
आसनसोल । बहुत जल्द आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्यौहार बांधना मनाया जाएगा। इसे लेकर राज्य आदिवासी समाज की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि जिस तरह से राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजन में अनुदान राशि दी जाती है। उसी प्रकार आदिवासियों के इस सबसे बड़े त्यौहार के लिए भी आर्थिक अनुदान का प्रबंध किया जाए। इसे लेकर उन्होंने मेयर से गुहार लगाई। इस बारे में मेयर से बातचीत के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की तरफ से मोतीलाल सोरेन ने बताया कि आज बांधना उत्सव के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों को आर्थिक अनुदान दिए जाने के मुद्दे पर मेयर से बातचीत हुई। मेयर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस त्यौहार के आयोजन को लेकर हर प्रकार की सेवा दी जाएगी। चाहे वह बिजली पानी साफ सफाई हो हर प्रकार की सहूलियत आसनसोल नगर निगम की तरफ से दी जाएगी। लेकिन आर्थिक अनुदान का मुद्दा राज्य सरकार के ऊपर निर्भर है इसके लिए आदिवासी समाज को मुख्यमंत्री के पास आवेदन करना होगा।