आसनसोल । आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कल्ला सतपुकुरिया ग्राम की मां मनसा की जीर्ण शीर्ण अवस्था में पढ़े बरसों पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का संकल्प विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद में लिया। सोमवार को उन्होंने सतपुकुरिया ग्राम में जाकर मां मनसा की पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम के लोगों के साथ एक बैठक किए। बैठक में ग्राम वासियों ने बताया कि गांव की देवी मां मनसा मंदिर काफी वर्षों पुरानी है। मंदिर की अवस्था काफी जर्जर हो गई है। मंदिर का निर्माण होने से ग्राम वासियों को काफी खुशी होगी। ग्रामवासियों ने बताया कि भादो माह में मां मनसा की भव्य पूजा होती है। पूरा गांव सहित आसपास के गांव के लोग पूजा में शामिल होते है। ग्राम की देवी मां मनसा काफी प्रसिद्ध व जागृत है। वहीं गांव के स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्णा प्रसाद को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बच्चों के इस भाव को देखते हुए कृष्णा प्रसाद काफी प्रसन्न हुए। गांव के बच्चों को खेलकूद के लिए लूडो, कैरम बोर्ड व फुटबॉल देने की घोषणा किया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found