जामुरिया में नामांकन के दौरान भाजपा और तृणमूल में झड़प, भाजपा नेता बप्पा चटर्जी को धक्के मारकर पुलिस ने किया बाहर
जामुरिया । जमुरिया वीडियो कार्यालय में सोमवार नामांकन करने आए भाजपा के उम्मीदवार और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसकी सूचना भाजपा के जिला सचिव बप्पा चटर्जी को मिलने पर वह माहौल पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार जामुरिया वीडियो कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन करने के दौरान तृणमूल और सीपीएम पहले कहासुनी हुई। उसके बाद भाजपा के एक उम्मीदवार को धमका के भगाने का आरोप तृणमूल के ऊपर लगा है। वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रशांत बावरी ने आरोप लगाया कि वह और उनकी पत्नी नामांकन करने कार्यालय जा रहे थे। वहीं पर तृणमूल के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी तरह वीडियो कार्यालय में आ गए। लेकिन उनकी पत्नी अभी भी लापता है। उन्हे डर है कभी भी हम पर हमला हो सकता है। इसके बाद ही भाजपा नेता बापा चटर्जी वीडियो कार्यालय में पुलिस से इसका खिलाफ शिकायत करने आए। तभी जमुरिया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल और पुलिस ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। कहा यहां पर 144 धारा लगी हुई है। आप बाहर के लोग यहां पर क्या कर रहे हैं। इसको देखते हुए इस इलाके में माहौल गर्म हो गया। वही इस विषय पर तृणमूल नेता जामुरिया ब्लॉक के सुब्रत अधिकारी ने कहा तृणमूल की तरफ से किसी भी को किसी भी तरह का कोई बाधा या मारपीट नहीं किया गया है। बाहरी लोग अगर यहां पर आकर उत्पात मचा रहे है। पुलिस अपना काम कर रही है।