जमीन विवाद पर मेयर से मिलने पहुंचे स्थानीय लोग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में एक जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया है। इसे लेकर उस वार्ड की निवासी और टीएमसी कार्यकर्ता मुनमुन मालाकार अपने कुछ साथियों के साथ मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और मामले के शांतिपूर्ण निपटारे का अनुरोध किया। इनका कहना है कि उस जगह में लंबे समय से रह रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह पर कुछ करना चाहती हैं। लेकिन उनके पड़ोसी सपन गुहा उनको बाधा पहुंचा रहे है। इस पूरे मामले में आसनसोल उत्तर थाना के एक पुलिस कर्मचारी उनकी मदद कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपन गुहा ने उनकी जमीन पर घर बना लिया है और अब जब वह घर बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं तो उनको बाधा पहुंचाई जा रही है। उन्हें साफ कहा कि इस मामले में स्थानीय पार्षद गोपा राय की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद तो इस बारे में कुछ जानती तक नहीं है। इस संबंध में गोपाल राय से बात की गई। उन्होंने कहा कि वहां पर उनको बदनाम करने की साजिश रची की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि यह साजिश कौन कर रहा है तो उन्होंने इसका खुलकर जवाब तो नहीं दिया लेकिन इशारों में यह जरूर बता दिया कि इसके पीछे उनकी अपनी पार्टी के कुछ लोग भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस सपन गुहा के बात सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में भाजपा का झंडा थाम कर प्रचार किया करता था। इस मामले में मुनमुन मालाकार मेयर से मुलाकात की आ समस्या के स्थाई और शांतिपूर्ण समाधान की गुहार लगाई। मेयर उनकी बातों को गौर से सुना और नगर निगम के इंजीनियरों को वहां पर नपाई के लिए भेजने की बात कही।