तृणमूल के अमानवीय अत्याचार के खिलाफ थाना प्रभारी को ज्ञापन
बाराबनी । भाजपा नेता अरिजीत राय बुधवार बाराबनी थाना जाकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया के तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। यह बड़ी अजीब बात है कि नामांकन के दिन वीडियो कार्यालय में जितनी भीड़ थी। उससे कहीं ज्यादा भीड़ नामांकन वापसी के आखिरी दिन देखी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशियों को डराया धमकाया गया और बहुतों को नाम वापसी पर मजबूर किया गया। अरिजीत राय ने कहा कि जिन लोगों को डरा धमकाकर नाम वापसी करवाने में तृणमूल कांग्रेस कामयाब नहीं हो पाई। उन पर अन्य तरीके से अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में जब लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। तब भाजपा प्रत्याशी हरिबल नंदी और उनके परिवार को पानी के लिए तरसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब बुधवार वह पीने का पानी भरने गए तो उनके बालटियों को लात मार के फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि यह काफी अमानवीय आचरण है। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को सचेत किया कि समय परिवर्तनशील है और समय बहुत जल्दी परिवर्तित होने वाला है।
इसलिए उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिद्वंदिता जरूर रहेगी लेकिन अमानवीय आचरण न करें। समय का इंतजार करे, कोई भी आजीवन गद्दी पर नहीं बैठता है। सबके जीवन में एक बार समय आता है। बंगाल में बहुत जल्द परिवर्तन आने वाला है।