बाराबनी में भाजपा प्रार्थियों के समर्थन में पथसभा
बाराबनी । बाराबनी ब्लॉक के भाजपा प्रार्थियों के समर्थन में दोमोहानी बाजार में शनिवार की शाम पथसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पथसभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो नेता अरिजीत राय ने कहा कि पहले आतंक फैलाकर भाजपा प्रार्थियों को नामांकन करने से रोका गया। इसका मुकाबला करने पर अब भाजपा प्रार्थियों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा कर्मी मतदान के दिन आतंक होने पर उसका डंटकर मुकाबला करने को तैयार हैं। मतदान के दिन बाराबनी की जनता इस भ्रष्टाचारियों के बुलेट का जवाब बैलेट के माध्यम से देगी। पथसभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल के साथ प्रार्थियों में सीमा पांडेय, दिप्ती मुखर्जी, गौतम पांडे, कौशिक चक्रवर्ती, दोलन नायक, बाप्पा धीबर सहित अन्य मौजूद थे।