प्रोग्रेसिव डॉक्टर्स एसोसिएशन ने डॉक्टर्स डे मनाया, मौके पर किया गया पौधारोपण
आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल में प्रोग्रेसिव डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल परिसर में पौधारोपण के साथ हुई। इसके उपरांत मौके पर एक नाटक का मंचन हुआ जिसमें समाज में फैले कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। वहीं चिकित्सकों की भूमिका को दर्शाया गया। इसके उपरांत अस्पताल के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि आज डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि है। हमेशा जिला अस्पताल में इस दिन को मनाया जाता है। आज भी इस दिन को मनाया गया । उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमाने पर इस दिन को मनाया गया और पौधारोपण के साथ-साथ नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी चिकित्सकों के लिए यह शपथ लेने का दिन है कि अपनी तकलीफों को भुलाकर बीमार लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था तब जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जिस तरह से लोगों की सेवा की थी। वह एक इतिहास है। जब सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे थे। तब आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय भी था जब उनको खाने की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने कहा कि उस समय सुपरिटेंडेंट के रूप में उनको कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े थे जो सबको पसंद नहीं आए। लेकिन सबके हित के लिए वह फैसले लेने जरूरी थे। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा और उनको स्वस्थ रखना है। चिकित्सकों का प्रधान उद्देश्य है। इस चीज को और बेहतर ढंग से करने के लिए शपथ लेने का ही आज दिन है। उनका कहना था कि चिकित्सक किसी भी मरीज को मारना नहीं चाहते। लेकिन कभी-कभी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो जाती हैं। लोग चिकित्सकों पर हमले करने शुरू कर देते हैं। उन्होंने लोगों से चिकित्सकों की मजबूरी को समझने की प्रार्थना की। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद उडय राय, शिखा घटक, कल्याणी मंडल, तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, तृणमूल युवा नेता अशोक बोस, आसनसोल जिला अस्पताल के अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट डॉ. कंकन राय, भास्कर हाजरा, संस्था के डॉ. संजीत चटर्जी, इंद्रनील चौधरी, सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।