स्टाइल बाजार स्टोर बंद करने आए अधिकारियों को कर्मचारियों ने किया विरोध, मांग पूरी होने पर स्टोर होगा बंद
आसनसोल। आसनसोल के जीटी रोड स्थित स्टाइल बाजार स्टोर को अचानक कंपनी के आदेश रविवार को मिलने पर कर्मचारियों में हरकंप मच गया। कोलकाता से आए कंपनी अधिकारी ने अचानक स्टाइल बाजार के सामानों की पैकिंग करवाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों इसका विरोध किया और इन अधिकारियों को उनका काम करने से रोक दिया। कर्मचारियों ने कहा कि वह यहां पर बीते 5- 6 वर्षों से काम कर रहे हैं। वह इस कंपनी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं। अचानक कंपनी कह रही है कि वह नुकसान में चल रही है तो स्टोर को बंद कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को 1 साल का वेतन देना होगा। तब जाकर वह इस स्टोर को बंद होने देंगे। इन कर्मचारियों का साफ कहना है कि अगर इनकी मांग नहीं मानी गई तो इस कंपनी को बंद नहीं होने देंगे। जैसे यह स्टोर पहले चल रहा था वैसे ही स्टोर को चलाना होगा। इनका कहना है कि अगर कंपनी के कहे अनुसार कंपनी नुकसान में चल रही है तो हर हफ्ते एक या दो स्टोर कैसे खोले जा रहे हैं। वहीं कोलकाता से आए अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि वह भी कंपनी में काम करते हैं। वह कंपनी के मालिक नहीं है। कंपनी के आदेश के अनुसार वहां पर स्टोर को बंद करवाने आए थे। लेकिन उनको बंद करने नहीं दिया गया। वह कंपनी के फैसले के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। इस पर जो भी कहना है वह कंपनी के मालिक ही कह सकते हैं। वहीं इस संदर्भ में आईएनटीटीयूसी के नार्थ 1 के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह श्रमिक नेता है। श्रमिकों के हित के लिए काम करते है। श्रमिकों को किसी भी हाल में बेरोजगार होने नहीं देंगे। कंपनी को दुकान बंद करना है। बंद करे मगर श्रमिकों को पहले उनकी मांग को मानना होगा। उनकी रोजगार की गारंटी लेना होगा।