पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अविनाश कुमार का आसनसोल में किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । आसनसोल के एनसी लाहरी विद्या मंदिर के प्रांगण में शांति देवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अविनाश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। उनको गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अविनाश कुमार ने शांति देवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत की और उनको स्पिन बॉलिंग के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि स्पिन बॉलिंग भारत की सबसे बड़ी ताकत रही है। एक समय चंद्रशेखर प्रसन्ना बेदी वेंकटराघवन की चौकड़ी ने पूरे विश्व में धूम मचा के रखा था। उसके बाद भी भारत में अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, वेंकटपति राजू, रवि शास्त्री जैसे महान स्पिनर आए हैं और आज भी रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज स्पीन के विभाग में भारत का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से अपने हुनर को और तराशने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को कहा कि जब भी उन्हें उनकी मदद की जरूरत होगी। वह नियमित अंतराल पर यहां आएंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। इस मौके पर यहां बाल गोविंद मुकीम, समीर राय, संजय गुप्ता, असलम परवेज, श्याम नंदन प्रसाद और संदीप बनर्जी उपस्थित थे।