डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया गया सम्मानित
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से बुधवार की संध्या आसनसोल क्लब में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की नवनियुक्त अध्यक्ष सुजाता मुखर्जी के नेतृत्व में की गई। मौके पर संगठन के सचिव चंदन मुखर्जी, सुजित मुखर्जी, तापस घोष, अमिताभ मुखर्जी, दीपक रुद्र, सचिन राय, विश्वरंजन दासगुप्ता, स्वपन चौधरी सहित इस क्लब के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर हाल ही में संपन्न डॉक्टर्स डे को ध्यान में रखते हुए कुछ डॉक्टरों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया। उन्हें गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. कौशिक सूर, डॉ. शाश्वती चटर्जी डॉ.दिलीप दास विश्वास, डॉ. सत्राजीत राय, जयंती राय, डॉ. सुजीत दत्ता, डॉ. पीएस गुप्ता और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट आरके मुकीम को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की पहली सप्ताहिक बैठक थी, जिसमें आने वाले समय में संगठन की तरफ से जो किया गया, और क्या कार्य किए जाएंगे। उसकी रूपरेखा तैयार की गई। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने आने वाले समय में समाज के लिए कार्य करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने पर सहमति जताई।