बर्नपुर मिड टाउन क्लब की तर्ज पर दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मियों के लिए निर्माण किया जायेगा क्लब
बर्नपुर । सेल आईएसपी के कर्मियों के मनोरंजन और शिक्षण के केंद्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाला बर्नपुर मिड टाउन क्लब की तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मियों के लिये क्लब का निर्माण किया जा रहा है। क्लब की कार्य प्रणाली सहित बच्चों के लिये जारी कक्षाओं का निरीक्षण करने के लिये दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारियों ने दौरा किया। इन अधिकारियों में दुर्गापुर स्टील प्लांट के महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेज) अरूप कुमार दत्ता चौधरी, महाप्रबंधक (टाउन इलेक्ट्रिकल) पार्थ दास तथा उपमहाप्रबंधक (टाउन) अशोक कुमार शामिल थे। डीएसपी के अधिकारियों ने क्लब का दौरा कर सदस्यों के बच्चों के लिये जारी विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने शाह ने बताया कि बर्नपुर मिड टाउन क्लब की सभ्य कार्यशैली, यहां के कार्यक्रमों और क्लब के बेहतर संचालन से प्रभावित होकर आईएसपी व डीएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह के निर्देशानुसार दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मियों के लिए भी इसी प्रकार का एक क्लब जल्द दुर्गापुर में बनाया जा रहा है। इसी कार्य प्रणाली और क्लब को देखने के लिए विशिष्ट अधिकारियों की एक टीम ने बर्नपुर मिड टाउन क्लब का दौरा किया। इस दौरान क्लब के उप महासचिव अचिंत्य माझी, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, खाद्य सचिव गौरव रंजन, क्लब प्रबंधक राहुल प्रसाद समेत क्लब कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।