सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का वेबसाइट का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन टीएमसी पार्टी कार्यालय में शनिवार आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद के रूप में आसनसोल में क्या-क्या काम किया है। उसकी जानकारी लोगों के साथ साझा करने के लिए एक वेबसाइट का उदघाटन किया गया। मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, एमएमआईसी दिवेंदु भगत, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसीपी अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी सहित टीएमसी से जुड़े अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस वेबसाईट के बारे में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सांसद के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा ने अब तक क्या उपलब्धियां हासिल की है। इसके बारे में जानकारी देने के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस वेबसाइट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा के आने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब से वह सांसद बने हैं उनको प्यार और सम्मान यहां के लोगों से मिला है। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को उनके साथ जुड़ने और उनको लोगों के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।