ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मनाया लोको पायलट डे
आसनसोल । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का लोको पायलट डे का आयोजन धादका रोड मिश्रा भवन में आयोजित किया गया। सन 1973 में ऑल इंडिया जनरल स्ट्राइक में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मुख्य मांगों को वर्तमान सरकार सशर्त मानी और इसके तहत रनिंग स्टाफ के काम के घंटों का निर्धारण, पेंशन में 30% को जोड़ना और अनुकंपा आदि को बनाए रखना ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की बड़ी जीत थी। इसी उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को विजय दिवस पूरे भारतीय रेलवे में मनाया जाता है। सभा की अध्यक्षता बीके सान्याल द्वारा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला समिति की सचिव निर्मला सिंह जेड हैप्पी तिवारी, कुमारी प्रतिमा आदि शामिल रहे तथा रनिंग कर्मचारी में राजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार, पीके सिंह, रणधीर कुमार, जेके सिंह, धर्मेंद्र पासवान, प्रवीण कुमार, राजीव तिवारी इत्यादि शामिल रहे। इस सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।