टीएमसी लोगों को जोड़ने का काम करती है – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । नगर निगम के 76 नंबर वार्ड इलाके के ध्रुव डंगाल में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में तृणमूल युथ कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 19 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उदघाटन मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चैटर्जी, पार्षद गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, तृणमूल नेता उत्पल सेन, राजीव सिन्हा, राजेश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ टीएमसी है जो लोगों को जोड़ने का काम करती है तो वहीं बीजेपी है जो सिर्फ लोगों के बीच फुट डालती है। धर्म के नाम पर जात पात के नाम पर लोगों को बांटती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को बहुत सावधानी पूर्वक मतदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से खास करके आग्रह किया कि जब भी चुनाव आए वह बहुत ही जागरूकता के साथ मतदान करें। एक गलत फैसला 5 साल के लिए एक गलत जनप्रतिनिधि को चुन सकता है।